Breaking

SHAYARI LOVE

Tuesday, March 10, 2020

चाहत


चाहत

 ये कैसी ख्वाहिश है मेरी मैं क्या चाहती हूं
तेरी बाहों में आगोश चाहती हूं

थक गई हूं लड़ते लड़ते
तेरे पास सुकून चाहती हूं

साजिशों के घेरे अक्सर मुझे सख्त कर देते है
तेरे पास आकर पिघलना चाहती हूं

अकसर छोटी बातों पे दिल भर आता है
सिर्फ तुझसे गले लगकर आंसू बहाना चाहती हूं

खुद को भूल जाती हूं अक्सर
हा मैं मेरी तुझसे परवाह चाहती हूं

मसरूफियत की इस ज़िन्दगी में तुझसे कब मिलूंगी
मगर तेरे साथ हूं इसी सोच में खो जाना चाहती हूं

कितना मुश्किल है काबू करना जज्बातों को इससे वाक़िफ है हम मगर फिर भी तेरे साथ रह के बेकाबू होना चाहती हूं

मेरी हर ख्वाहिश तुझसे है मेरी खुशी तुझमें
तेरी हर हसरत खद से पूरी करना चाहती है

मेरा प्यार तुझसे मेरा रूठना तुझसे मेरी मोहब्बत तू
मेरा अक्स तू मेरी रूह तू

हो गई हर रस्म पूरी मोहब्बत की
बस अब तुझसे निकाह करना चाहती हूं।
                       WRITTEN BY_
                   
   

No comments:

Post a Comment