गज़ब हो गया
जो आज मेरे अश्कों का आना हो गया
मुझे मेरी ताकत का अंदाज़ा हो गया।
रोते रोते दोनों मुस्कुरा दिए
मत पूछो यारों कुछ यूं गज़ब हो गया।
फ़ुरसत ही नहीं हमें संवरने की अब तो
जबसे आंखें उनकी हमारा आइना हो गया।
देखा उन्होंने और हमारा शर्माना हो गया
क्या कहे कुछ यूं गज़ब हो गया।
मोहब्बत में अगर वो बंजारे हो गए
तो उसका दिल ही हमारा आशियाना हो गया।
याद में उनकी जो हमारा टकराना हो गया
मत पूछो यारो कुछ यूं गज़ब हो गया।
पता है मोहब्बत है हर बात क्यूं पूछूं
जब आंखों में कहना ही उनका गज़ब हो गया।
मत पूछो हम पर ये सितम हो गया
आज कुछ यूहीं गज़ब हो गया।
मनाने का तरीका ना पूछो यारों
एक दिन हमारा रूठना गज़ब हो गया।
देख के उदास वो भी मायूस हो चले
मत पूछो यारों फिर क्या गज़ब हो गया।
जो रूठा वो तो हालत मत पूछो
एक दिन जैसे मेरे लिए ज़माना हो गया।
तुझे सताने का मेरा अब वो बहाना हो गया
मत पूछो यारों क्या गज़ब हो गया।
जबसे तेरा मेरी ज़िन्दगी में आना हो गया
पता ना चला कब खत्म ये दिन हो गया।
नज़र ना लगे खुशी का वो आलम हो गया
कैसे बताऊं क्या गज़ब हो गया।
Written by
Zenab khan
Osmmm
ReplyDeleteMashallah😍
ReplyDelete